शिवपुरी। शिवपुरी में पानी के टैंकर का पहिया एक युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे शहर के फतेहपुर क्षेत्र में हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, पहले दो बाइक की आपस में टक्कर हुई, जिसमें एक बाइक सवार उछल कर वहां से गुजर रहे पानी के टैंकर के पहिये के नीचे आ गया। टैंकर का पहिया युवक के सिर को कुचलते हुए निकल गया। दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया। हादसे के बाद वह और टैंकर चालक मौके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान गजेंद्र रावत उम्र 35 साल पिता श्रीनिवास रावत के रूप में हुई है। गजेंद्र कोतवाली क्षेत्र के सिंह निवास गांव का रहने वाला था। वह अपनी बाइक से फतेहपुर क्षेत्र में अंबेडकर पार्क के पास से गुजर रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पानी के टैंकर की तलाश कर दी है।
भूसा सप्लाई का काम करता था गजेंद्र
गजेंद्र अपने भाई सुरेंद्र के साथ मिलकर भूसा सप्लाई का काम करता था। उसने ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रक भी ले रखे थे। गजेंद्र की शादी 7 साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे हैं।