SHIVPURI NEWS - श्री विष्णु विद्या मंदिर स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। श्री विष्णु विद्या मंदिर स्कूल बीरा में हर्षोल्लास से देश का 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभागार से की गई, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक श्री प्रमोद दुबे की ओर से की गई। इसके बाद कक्षा प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक और काव्य का मंचन किया।

छात्रों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य था कि देश प्रेम केवल एक सैनिक बनकर ही नहीं अपितु एक साधारण नागरिक बनकर,नशा मुक्त होकर, अपने देश को साफ सुथरा रखकर जरूरतमंदों की मदद कर, बिजली बचा कर, पेड़ लगाकर, पानी बचाकर भी प्रदर्शित कर सकते हैं। नर्सरी कक्षा के छात्रों ने राष्ट्रीय प्रतिकों को प्रदर्शित करते हुए देश की धरोहर को बचाया। स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा ने सुंदर भाषण दिया जिसमें उसने बच्चों को बताया कि 26 जनवरी 1950 के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भाषण में कहा कि गणतंत्र का अर्थ है जनता द्वारा जनता का शासन।

झंडावंदन भाजपा बीरा मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रमन बिहारी गुर्जर ने किया एवं राष्ट्र सेवा के प्रति जन जागरण के उद्देश्य को लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाने की पहल विद्यालय के छात्रों से किया।

विशिष्ट अथिति के रूप में भाजपा नेता प्रतीक शर्मा द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने दीर्घ व्याख्यान के माध्यम से बच्चों को संबोधित कर शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा पर भी ध्यान आकर्षित करने को कहा जिसमें बच्चों को संबोधित कर नैतिक मूल्यों के गुर सिखाए।

स्कूल संचालक श्री मयंक दुबे ने भी अपने वक्तव्य में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है, यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के बारे में भी है यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने की आजादी है।

आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक धनपाल यादव,अभिषेक शर्मा द्वारा बच्चों की अच्छी दिनचर्या के साथ स्वस्थ्य वातावरण को ध्यान में रखने बात पर जोर डाला जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता बंटू राय,यशवंत राय,पूर्व सरपंच बलवीर राय,सोनू राय एवं विद्यालय के शिक्षक श्री आकाश ओझा,नगमा खान,प्रिंसी शर्मा,श्वेता शर्मा एवं स्टाफ से सुनील राय,विनोद प्रजापति,पुरुषोत्तम राय उपस्थित रहे।