SHIVPURI NEWS - कमलेश की लाश मडीखेडा से रिकवर, बेटे को लेकर कूदने का अनुमान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में स्थित  दर्पण कॉलोनी में अपने मायके से सोमवार की सुबह ससुराल जाने की कहकर निकली विवाहिता अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ निकली गायब हो गई,डेढ़ साल के बच्चे का शव मंगलवार की देर शाम मडीखेडा बांध के कैचमेंट क्षेत्र में भरे पानी में मिल गया है वही लापता महिला की आज बुधवार की सर्च की गई इस सर्चिंग में महिला की लाश मिल गई है।

जानकारी के मुताबिक 30 साल की कमलेश बघेल एक जनवरी को अपनी ससुराल पारागढ नरवर से अपने मायके शिवपुरी की दर्पण कालोनी में अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश और तीन साल की बेटी रियाना के साथ आई थी। तब से वह अपने मायके में रुकी हुई थी, लेकिन सोमवार की सुबह वह अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश को लेकर घर से बिना बताए निकल गई, तभी से वह लापता है।

मिस्ड कॉल से हुआ खुलासा
कमलेश अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश के साथ नरवर के लिए बस में सवार होकर निकली थी और रास्ते में नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर मड़ीखेड़ा डेम के पास उतर गई थी। इसका पता एक फोन कॉल के जरिए लगा। रास्ते में बस में सवार एक महिला के फोन से कमलेश ने अपने पति को फोन लगाया था, लेकिन उसके पति ने फोन रिसीव नहीं किया था। बाद में जब कमलेश लापता हो गई। तब भोलाराम बघेल ने मोबाइल पर पड़े मिस्ड कॉल पर फोन लगाकर पूछा था। तब महिला ने कमलेश के मड़ीखेड़ा डेम के पास उतरने की बात बताई थी।

पुल के पास मिले थे कपड़े और कुछ सामान
कमलेश के मड़ीखेड़ा डेम के पास उतरने की सूचना मिलने के बाद ससुराली और मायके वाले तलाश में डेम पहुंचे। यहां तलाशी के दौरान नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर बने ठाकुर बाबा पुल के पास सोमवार की शाम कमलेश का कुछ सामान मिला था। इसकी सूचना सतनवाड़ा थाना और फिजिकल थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद सोमवार की शाम सतनबाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। साथ ही एसडीईआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था, लेकिन रात होने की वजह से पुल के नीचे भरे पानी में तलाशी अभियान शुरू नहीं किया जा सका था।

बेटे का मिला शव, मां लापता
SDERF की टीम ने मंगलवार की सुबह 6 बजे महिला और उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी थी। तलाशी के दौरान सुबह 11 बजे SDERF की टीम को डेढ़ साल के मासूम का शव मिल गया, लेकिन कमलेश का मंगलवार की देर शाम तक कोई  सुराग नहीं लग सका हैं। आज बुधवार को सुबह जब टीम ने विवाहिता की लाश को सर्च किया तो आज लगभग 12 बजे लापता मीना की लाश मिल गई।