शिवपुरी। खरमास के कारण पिछले एक महीने से विवाह और मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ था। अब मंगलवार, 16 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास समाप्त हो गया और 2025 के लग्न मुहूर्तों की शुरुआत हो गई है। इस दौरान शहर में एक बार फिर बैंड, बाजा और बारात का नजारा देखने को मिला।
2025 के लग्न मुहूर्तों की बात करें तो जनवरी से जून तक हर महीने विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस बार खास बात यह है कि पिछले साल के 46 मुहूर्तों की तुलना में इस साल 60 से अधिक मुहूर्त होंगे। फरवरी माह में 13 लग्न मुहूर्त होंगे, जबकि मई में सबसे अधिक यानी 15 दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे।
वर्ष 2024 में गुरु और शुक्र के अस्त होने के कारण फरवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त नहीं थे, लेकिन अब जनवरी से स्थिति बदल जाएगी। 16 जनवरी से विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। हालांकि, इस वर्ष भी खरमास का प्रभाव मार्च से अप्रैल तक रहेगा।
लेकर 14 अप्रैल तक सूर्य के मीन राशि में होने के कारण एक बार फिर खरमास लगेगा और इस दौरान एक माह तक विवाह और मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा। मार्च माह में सिर्फ 3 दिन ही विवाह मुहूर्त रहेंगे। अब, जैसे ही खरमास समाप्त हुआ विवाह के साथ-साथ अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है। 2025 में अधिक मुहूर्त मिलने के कारण, यह साल विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए खास रहेगा।
15 मार्च से विवाह मुहूर्त की तिथि
• जनवरी (10 दिन) : 16-22, 24, 26, 27
• फरवरी (13 दिन): 2, 3, 7, 8, 12 से 16, 19, 21, 22, 23, 25
• मार्च (3 दिन): 1, 2, 6
• अप्रैल (8 दिन): 14, 16, 18, 20, 21, 25, 29, 30
• मई (15 दिन): 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 15 से 18, 22, 23, 28
• जून (4 दिन): 2, 4, 5, 7
• नवम्बर (6 दिन): 22 से 25, 20, 30
दिसम्बर (5 दिन): 1, 4, 5, 6, 10