खनियाधाना। खबर शिवपुरी शहर के सब रेंज झलकुई के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिजौदा से हैं जहां आज एक 7 से 8 फिट का मगरमच्छ निकल आया,मगरमच्छ को देख गांव में शोर मच गया। जिसके बाद तुरंत ही झलकुई चौकी पर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद तुरंत ही स्टाफ के द्वारा रेस्क्यू के लिए खनियाधाना स्टाफ झलकुई स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे,जहां मगरमच्छ का रेस्क्यू पर उसे सुरक्षित नागा होरी डेम में छोड़ा गया।
वहीं रेस्क्यू टीम के रूद्र पुरोहित वन रक्षक ने बताया कि मगरमच्छ 7 से 8 फीट का था और वह कई दिनों से पानी की तलाश में खेतों में घूम रहा था। इस क्षेत्र की जो छोटी छोटी नदियां है वह सूख चुकी थी। संभवत: मगरमच्छ अपने पानी वाले ठिकाने से कई दिन पूर्व निकल गया होगा,इस कारण वह पानी की तलाश में खेतो में घूम रहा था।
मगरमच्छ के खेतो में भ्रमण करने के कारण स्थानीय किसान दहशत में थे। मगरमच्छ फिर गांव की ओर पहुंच गया। जब मगरमच्छ गांव की ओर पहुंच गया इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू कर नागा होरी डैम पर छोड़ा।
सराहनीय भूमिका
रेस्क्यू में रुद्र पुरोहित वन रक्षक, प्रशान्त दांगी वन रक्षक, हरिबल्लभ भार्गव वन रक्षक, कोमल रजक सुरक्षा श्रमिक व झलकुई चौकी स्टाफ रामरतन लोधी, गिर्राज धाकड़, राहुल शर्मा, मोहर सिंह यादव वन रक्षक, संजम गुर्जर की एहम भूमिका रही ।