शिवपुरी। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 15 जनवरी को प्रातः 10:45 बजे भोपाल से तहसील पोहरी के ग्राम बूढ़दा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम बूढ़दा पहुंचेंगे और गांव का भ्रमण करेंगे। दोपहर 2 बजे शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:30 बजे से सेवा भारती बॉयज़ हॉस्टल शिवपुरी में "सेवा भारती वार्षिक समारोह " में भाग लेंगे।
दोपहर 3:50 बजे से अपना घर आश्रम बांसखेड़ी, शिवपुरी में "अपना घर आश्रम का दौरा एवं आश्रितों से चर्चा" करेंगे। शाम 4:20 बजे टूरिस्ट विलेज होटल शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम शिवपुरी में रहेगा। उसके बाद 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे श्योपुर कराहल के लिए प्रस्थान करेंगे।