SHIVPURI NEWS - राज्यपाल मंगुभाई पटेल का शिवपुरी का अधिकृत दौरा घोषित, पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 15 जनवरी को प्रातः 10:45 बजे भोपाल से तहसील पोहरी के ग्राम बूढ़दा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम बूढ़दा पहुंचेंगे और गांव का भ्रमण करेंगे। दोपहर 2 बजे शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:30 बजे से सेवा भारती बॉयज़ हॉस्टल शिवपुरी में "सेवा भारती वार्षिक समारोह " में भाग लेंगे।

दोपहर 3:50 बजे से अपना घर आश्रम बांसखेड़ी, शिवपुरी में "अपना घर आश्रम का दौरा एवं आश्रितों से चर्चा" करेंगे। शाम 4:20 बजे टूरिस्ट विलेज होटल शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम शिवपुरी में रहेगा। उसके बाद 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे श्योपुर कराहल के लिए प्रस्थान करेंगे।