SHIVPURI NEWS - लव मैरिज करके रिमझिम ने पुलिस से कहा परिजन मुझे बेचने हरियाणा ले गए थे

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग की सिल्लारपुर गांव में निवास करने वाली 20 साल की युवती अपने प्रेमी के साथ बीते रोज महिला थाना पहुंची। युवती ने महिला थाना शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि हरियाणा ले गए थे। लेकिन वह किसी भाग आई,और शादी कर ली,अब माता—पिता इस शादी के खिलाफ है और हमे जान से मारने की धमकी दी है।

महिला थाना पहुंची रिमझिम जाटव का कहना है कि मैंने जितेंद्र जाटव से हिंदू रीति रिवाजों सहित 30 सितंबर 2024 को शादी की है। कोर्ट से लिखा पढ़ी भी कराई है। मेरे माता पिता मुझे बेचने की नीयत से हरियाणा एक माह पहले ले गए थे। मैं जैसे तैसे उनके चंगुल से भागकर आई हूं।

घटना-दुर्घटना हुई तो मेरे मायके वालों की जिम्मेदारी रहेंगी

युवती रिमझिम जाटव का कहना है कि अगर मेरे साथ व जितेंद्र जाटव या जितेंद्र के परिवार वालों के साथ भविष्य में कोई घटना-दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी मेरे मायके वालों यानी मेरे माता-पिता एवं परिवार वालों की रहेगी। जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। माता-पिता व परिवार वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

मेरे माता पिता मुझे व मेरे पति जितेंद्र जाटव को जान से खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। बोल रहे हैं कि जैसे ही तू व जीतेंद्र हमारे सामने आए, वैसे ही तुम्हें हम कटवाकर फिंकवा देंगे। मेरे परिवार वाले चाचा, ताऊ एवं उनके लड़के तथा रिश्तेदार हम दोनों को जान से मारने को फिर रहे हैं। मेरे साथ कोई घटना या दुर्घटना होती है तो मेरे परिजन जिम्मेदार होंगे।