SHIVPURI NEWS - तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी को पुन: जीवित करने का मांग पत्र सौपा विधायक जैन ने

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्थित तात्या टोपे राज्य शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय की शुरुआत 1 नवंबर 1956 को हुई थी। इस कॉलेज में फिज़िकल एजूकेशन कराया जाता है और प्रति वर्ष आधा सैकड़ा खेल शिक्षक तैयार होत थे,लेकिन इस महाविदयाल को बंद कर दिया गया था। यह प्रदेश का पहला और एकमात्र महाविद्यालय था।

इस महाविदयाल को पुनः: जिंदा करने और इसमें फिजीकल ऐजुकेशन के पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए शिवपुरी के विधायक देवेन्द्र जैन ने अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल को अपनी मांग पत्र में मुख्य रूप से उठाया है।

जैसा कि विदित है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिसम्बर माह में समत्व भवन में ग्वालियर और चंबल संभाग की समीक्षा बैठक ली। सीएम बैठक में भोपाल से वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक जनता के कार्यों को प्राथमिकता दें और विकास कार्य समय पर पूरे करें, ताकि योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास हो सके।

बैठक के दौरान ग्वालियर संभाग के जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगें रखे जाने पर उन्हें बताया कि ग्वालियर संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल 8 जनवरी 2025 को ग्वालियर में बैठक करेंगे। सभी जनप्रतिनिधि इन्हें लिखित में अपना मांग-पत्र सौंप दें।

8 जनवरी को ग्वालियर में अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने बैठक ली जहां शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने लिखित में मांग पत्र सौंपा है। इन मांग पत्रों को ध्यान में रखकर अपर मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग को पत्र जारी कर शीघ्र विधायक को अवगत कराए जाने की बात कही है।

स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय तात्या टोपे राज्य शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण महा.वि. शिवपुरी में बंद हो चुके फिज़िकल एजूकेशन पाठ्यक्रमों को पुनः प्रारंभ कर इस महाविद्यालय के गौरव पुनर्स्थापित करने हेतु तात्या टोपे वि.वि. गुना से एफिलिएट कराते हुए संचालन उच्च शिक्षा विभाग को सौंपा जाए।

श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में मरीजों को सी.टी. स्कैन एवं एम.आर.आई जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

शिवपुरी में पिपरसमा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का अपग्रेडेशन शास. कृषि महाविद्यालय के रूप में करने एवं राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया कृषि वि.वि. ग्वालियर से संबंध किया जाए।
शिवपुरी में फोरलेन बाईपास पर ग्राम कठमई से रायश्री के बीच रेलवे ओवर ब्रिज पर मरम्मत कार्य तीव्र गति से कराया जाए।

शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सड़क निर्माण कार्य एवं शिवपुरी से झांसी फोरलेन लिंक रोड के कार्य जल्द कराया जाए।