शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा में निवास करने वाले एक युवक ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान देवेंद्र उम्र 30 साल पिता बद्री जाटव के रूप में हुई। सूचना मिलते ही सुरवाया पुलिस ने शव को शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा। जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देवेंद्र जाटव खेती करता था। शुक्रवार को भी वह खेत में खाद डालकर घर वापस लौटा था। परिजनों ने बताया कि उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। अचानक हुई इस घटना से परिवार परेशान है।