शिवपुरी। करैरा के पूर्व विधायक जसमंत जाटव के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने ही लगातार विवाद सामने आ रहे है। यह विवाद कांग्रेस को लगातार बोलने का मौका दे रहे है। जसमंत के जलसे में फायर विवाद के बाद अब लेन देन गाने के विवाद में उपजे सुर सुनाई देने लगे है।
शिवपुरी में बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव के स्वागत समारोह में डांस और गाने पर विवाद खड़ा हो गया है। समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवती मंच पर डांस करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान बज रहे बुंदेली गाने के बोल को लेकर कांग्रेस ने जसमंत जाटव पर हमला किया है। गाने के बोल में 'कछु करौ लेन-देन' सुनाई दे रहे हैं, जिसे लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यह बोले भाजपा के जिलाध्यक्ष
स्वागत समारोह के बारे में बीजेपी जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने मीडिया से कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा। अगर किसी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी का इस प्रकार स्वागत होता है, तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।' उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन उनके समर्थकों द्वारा किया गया था, और उन्होंने उन्हें धन्यवाद दिया।
यह बोले कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस ने इस स्वागत समारोह और गाने को लेकर जसमंत जाटव पर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा, 'सिंधिया जी के दबाव में बीजेपी ने जसमंत जाटव को जिला अध्यक्ष बना दिया।
शिवपुरी की कांग्रेस,गांधीजी के बंदरों की भूमिका में
शिवपुरी जिले मे हो रहे मामलों विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रही कांग्रेस की जिला इकाई अभी सुन्न अवस्था में है। जसवंत जाटव के जलसे में हुए हवाई फायर के मामले में स्थानीय कांग्रेस ने अपना मुंह अभी तक नहीं खोला है। इस मामले को एक सप्ताह गुजर चुका है,पुलिस अभी तक बंदूक से हवाई फायर करने वाले युवक की पहचान नहीं कर सकी है।
वही आज लेन देन वाले गाने की गूंज भोपाल तक पहुंच गई लेकिन शिवपुरी के कांग्रेस का यह गूंज नहीं सुनाई दी है,इससे प्रतीत होता है कि शिवपुरी जिले के कांग्रेस या तो विरोध करना भूल गई या वह गांधी जी के तीन बंदर वाली भूमिका में कि बुरा नही देखो,बुरा नहीं सुनो और बुरा नहीं बोलो।