कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना अंतर्गत रामराई गांव में बीती रात खेत में अचानक से अज्ञात कारणों के चलते आग लग गए। घटना में करीब एक लाख रुपए कीमत का माल जल गया। मामले की सूचना दमकल को दी जिस पर से मौके पर आई दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। पुलिस ने आगजनी कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रामराई निवासी रूपा पुत्र नक्ट्रराम धाकड़ ने बताया कि शनिवार रात करीब 9.30 बजे वह खाना खाकर सोने जा रहा था। तभी उसके पास चाचा के बेटे वीरू धाकड़ का फोन आया कि खेत पर आग लग गई है। यह सुनकर वह तुरंत खेत पर पहुंचा तो देखा कि भूसे का ढेर जल रहा था। आग सूचना लगते ही गांव के लोग भी मौके पर आ गए।
सभी ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद दमकल भी आ गए और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक खेत में लगी आग में प्याज, सोयाबीन का भूसा, तिरपाल आदि सामान आग में जल गया। घटना में करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के कारण अभी पता नहीं चल पाए है।