शिवपुरी में पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने दलालों ने दलित परिवार से पैसों की मांग की। जब परिवार ने पैसे देने से इनकार किया तो दलालों ने परिवार पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया। परिवार के एक नाबालिग लड़का सहित 6 सदस्य घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को एसपी से शिकायत की है।
मामला जिले के ग्राम पिपरौनिया का है। यहां कुटीर स्वीकृति के लिए रिश्वत नहीं देने पर दबंगों ने दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित कोमल वंशकार ने बताया कि बुधवार रात धर्मेंद्र लोधी और उसके पांच साथियों ने मेरे परिवार पर हमला किया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी, फरसा, लाठी और चाकू से हमला कर परिवार के छह सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में कोमल की मां, भाई, पत्नी, बहन और एक नाबालिग भतीजा शामिल हैं।
10 हजार रुपए लिए फिर और पैसे मांगे
पीड़ित कोमल वंशकार ने बताया कि उनके चाचा की कुटीर योजना के लिए गांव के धर्मेंद्र लोधी ने 10 हजार रुपए मांगे थे। पहले ही 10 हजार रुपए दिए जा चुके थे और पैसे मना करने पर आरोपियों ने न केवल परिवार पर हमला किया, बल्कि घर में तोड़फोड़ कर बहन के गहने और नकदी भी लूट ली।
परिवार का आरोप- मामूली धाराओं में दर्ज किया मामला
कोमल वंशकार का आरोप है कि थाना भौती में शिकायत करने पर पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कड़ी धाराओं में मामला दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिवार का कहना है कि इस कार्रवाई से भविष्य में गरीबों को आवास योजना का लाभ लेने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी और वे सुरक्षित रह सकेंगे।