SHIVPURI NEWS - जिला शिक्षा विभाग,किक्रेट टीम बनाने मे ही घोटाला,एक मैच निरस्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिक्षा विभाग में कार्यरत नियमित शिक्षकों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के क्रम में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय पोलोग्राउंड में सोमवार से शुरू हुईं, जहां पहले ही दिन कोलारस और बदरवास विकासखंड के मध्य खेला गया। मैच उस समय विवादों में घिर गया जब इस मैच में बदरवास की टीम में लोकशिक्षण संचालनालय के निर्देशों की अवहेलना कर अतिथि शिक्षकों को खिलाया गया।

मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तो मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग बैकफुट पर आ गया। वहीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्रम में वर्तमान में मौजूद जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मैच को तत्काल प्रभाव से अमान्य कर निरस्त कर दिया।

कमेटी के माध्यम से निर्णय लिया गया कि कोलारस व बदरवास के बीच अब नए सिरे से बुधवार की सुबह 9:00 बजे यह मैच खेला जाएगा।  खबरो के बाद संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पांडेय ने भी खबर के आधार पर पूरे मामले का संज्ञान लिया है और शिवपुरी डीइओ को निर्देशित किया है कि विभागीय इस प्रतियोगिता में तत्काल नियमों व जारी निर्देशों का पालन कराया जाए।

इधर कोलारस टीम ने भी लिखित तौर पर अपात्रों को खिलाए जाने की नाम सहित शिकायत दर्ज कराई है और अपात्रों के अलावा क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनदेखी का भी हवाला अपने पत्र में कप्तान और टीम ने दिया है। जेपी पांडेय का कहना है कि किसी भी स्थिति में नियमों और निर्देशों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।

मामला संज्ञान में 6 आते ही हमने सोमवार को आयोजित बदरवास व कोलारस के मैच को अमान्य कर निरस्त कर दिया है। अब नए सिरे से बुधवार को यह मैच खेला जाएगा।
चंद्रशेखर बेमटे, जिला क्रीड़ा अधिकारी, शिवपुरी।