शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत राधारमण मंदिर रोड पुरानी शिवपुरी निवासी एक बुजुर्ग महिला से उसके घर के आगे से ही दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाश बातों में उलझाकर दो तोलेसोने की चेन लूटकर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी में राधारमण मंदिर के पास रहने वाले दीपक अग्रवाल की मां मीना अग्रवाल उम्र 60 साल शाम करीब 5.20 बजे घर के दरवाजे पर बैठी थीं। तभी वहां पर अलग-अलग दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक आए और एक युवक मीना अग्रवाल के पास जाकर बैठ गया, जबकि तीन थोड़ी दूर बाइक पर बैठे रहे।
मीना के पास आए युवक ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और पास में कोई शिव मंदिर हो तो वह उस मंदिर पर कुछ पैसे चढ़ाना चाहता है, ताकि मां की तबीयत जल्दी सही हो जाए। इसके बाद युवक ने कहा कि आपके गले में जो सोने की चैन है, उससे यह 500-500 रुपए के नोट छुलाकर चढ़ाएगा तो असर जल्दी होगा। यह सुनकर मीना ने अपनी सोने की चैन गले से निकाली और युवक के पास मौजूद नोटों से छुवाने लगी।
इतने में मौका पाकर युवक ने चैन छुड़ाई और थोड़ी दूर खड़े साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इधर मीना शोर मचाते हुए रह गई। लूटी गई चैन करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की है।
बाद में सूचना के बाद देहात टीआई रत्नेश यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल आए और मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि तीन माह पूर्व भी इसी तर्ज पर गांधी पार्क से बदमाश एक वृद्ध दंपती से सोने की चैन छीनकर ले गए थे। इस घटना में भी बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
इनका कहना है
हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की कायमी कर कुछ टीमें बदमाशों की तलाश में लगा दी है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। रत्नेश सिंह यादव, टीआई, देहात,