शिवपुरी। शिवपुरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने कौमी एकता की अनूठी मिसाल पेश की। यूनियन ने एक ही पंडाल में दो हिंदू विवाह और दो मुस्लिम निकाह का आयोजन किया, जो पूरी तरह से निःशुल्क था।
यूनियन पिछले 15 वर्षों से गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन और स्नेह भोज का आयोजन करता आ रहा है, लेकिन इस बार कार्यक्रम को नई दिशा दी गई। सभी विवाह और निकाह धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुए। आयोजकों ने न केवल विवाह का पूरा खर्च उठाया, बल्कि नवविवाहित जोड़ों को घरेलू जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया।
यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में कौमी एकता को मजबूत करना और जरूरतमंद परिवारों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा अब हर साल जारी रहेगी। कार्यक्रम में दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और इस अनूठी पहल की सराहना की।