बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा के इंदार थाना सीमा में आने वाले गांव मेघोनाबडा, बरोदिया, मडवासा आदि में पिछले कुछ दिन से तेंदुआ खेतों में दिखाई दे रहा है। इससे ग्रामीण काफी दहशत में है और वह अपने खेतों पर काम करने नहीं जा पा रहे है।
बुधवार दोपहर एक ग्रामीण ने जब खेत में तेंदुआ आया तो मोबाइल से उसका वीडियो दूर से बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों रणवीर सिंह, गब्बर यादव, भानु यादव, नीलेश यादव निवासी मेघोनाबडा का कहना है कि हमने तेंदुआ होने की शिकायत वन विभाग में कर दी है।
इधर बदरवास रेजर रामेश्वर उड़के ने बताया कि हमने पगमार्क ले लिए हैं, वैसे तो यह लकड़बग्घा प्रतीत हो रहा है। बाकी हम पड़तात करवा रहे है हो सकता है तेंदुआ भी हो।