SHIVPURI NEWS - निशा पेट्रोल पंप के पास रामगोपाल की रोड एक्सीडेंट में मौत

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में  बाइक सवार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई है। घटना रन्नौद में पेट्रोल पंप पर हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम माढ़ा निवासी रामगोपाल उम्र 35 साल पुत्र मन्नालाल लोधी 2 जनवरी की शाम 6 बजे बाइक से जा रहा था। निशा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट के साथ शरीर में चोट लगने से रामगोपाल की मौत हो गई है। छोटे भाई राजेश लोधी का कहना है कि रामगोपाल लोधी घर से पहाड़ा गांव जाने की कहकर बाइक से निकला था।

भरत लोधी का 3 जनवरी की रात 2 बजे ने कॉल आया और बताया कि तुम्हारे भाई रामगोपाल लोधी में निशा पेट्रोल पंप के पास रन्नौद में अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी है। भाई को रन्नौद अस्पताल ले गए थे। अस्पताल पहुंचा तो भाई को मृत हालत में पाया। अज्ञात वाहन चालक देरहदा की तरफ से आया था। पुलिस ने अज्ञात चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।