शिवपुरी। शहर की पुरानी मंडी में भूखंड देने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को बाहर के दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने शहर के आधा सैकड़ा व्यापारी पहुंचे और प्रशासन पर पैसे लेकर पुरानी मंडी में भूखंड देने के आरोप लगाए। मंत्री सिंधिया ने कलेक्टर से बात कर मामले का निराकरण करने का व्यापारियों को आश्वासन दिया।
बुधवार को माहर के मानस भवन में पुरानी अनाज मंडी में व्यापारियों को लॉटरी सिस्टम से भूखंड देने की प्रक्रिया हुई थी। इसमें 73 सब्जी व 10 फल व्यापारियों को भूखंड सौंपे गए थे, जबकि आधा सैकड़ा से अधिक उन व्यापारियों को भूखंड नहीं दिए गए जो कि कई सालों से काम करते हुए लाइसेंसी धारी होकर लाखों रुपए का टैक्स हर महीने भर रहे हैं।
इस मामले में गुरुवार को सब्जी मंडी के व्यापारी अलताफ खान, शकील खान, हरवंश आहूजा, गौरव आहूजा सहित 55 व्यापारी बांबे कोठी पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मिले। उन्होंने मंडी से लेकर जिला प्रशासन पर आरोप लगाए कि जिन व्यापारियों ने 50-50 हजार रुपए दे दिए उनको तो दुकानें मिल गई और जिन दो व्यापारियों पर इस अवैध वसूली के मामले में एफआईआर हुई है, उनको तो 4-4 दुकानें दी गई है। जबकि वह कई सालों से नियम से व्यापार करते आ रहे है, फिर भी उनको भूखंड नहीं दिए गए।
उप संचालक ने किया मंडी का निरीक्षण
अवैध वसूली कर पुरानी अनाज मंडी में भूखंड देने का मामला उजागर होने के बाद इस मालले की गूंज भोपाल तक पहुंच चुकी है। इसको लेकर भोपाल से आज मंडी बोर्ड के उप संचालक प्रवीण वर्मा भी शिवपुरी आए और वह पुरानी अनाज मंडी में सुबह के समय उन सभी व्यापारियों से मिले जिनको भूखंड नहीं मिले है।
इसके अलावा वर्मा ने नई मंडी सहित आसपास की कुछ मंडियों का निरीक्षण किया। वर्मा ने भी मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मंडी के व्यापारियों को दिया है और कहा है कि सभी को भूखंड दिए जाएंगे।