शिवपुरी। साल का प्रारंभ वर्ष जनवरी पुलिस के कलैंडर मे यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में यातायात के नियमों को तोड़ने वाले वाहनों पर कार्यवाही जारी है इसी क्रम में शिवपुरी जिले में पिछले कई दिनो से पटाखा फोड़ने वाली बुलेटो पर कार्यवाही की है।
शिवपुरी शहर में युवा अपनी बुलेट बाइक से ओरिजिनल साइलेंसर निकाल कर पटाखा फोड साइलेंसर लगा रहे थे यह आवाज तेज धमाके की आवाज करता था,जिससे सड़क पर चलने वाला राहगीर डर जाता था। इन बुलेटो पर समय समय पर कार्यवाही की जाती रही थी लेकिन इस जनवरी माह में शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना,फिजिकल थाना,देहात थाना सहित यातायात पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया था।
इस अभियान में पुलिस ने 70 बाइकों को पकडा और उनके पटाखा फोड़ने वालेे साइलेंसर निकाल कर जब्त किए और वाहनों पर चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया। वही जब्त किए गए साइलेंसर को आज माधव चौक पर बुलडोजर से कुचलकर नष्ट कर दिया।