शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शनिवार की रात लगभग 9 बजे से रात 1 बजे तक रूक रूक कर बारिश होती रही। इस बारिश के कारण किसानों को लाभ हुआ है वही अचानक से पारा तेजी से लुढ़क गया। जिले में चल रही शीतलहर के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है सबसे अधिक बारिश नरवर विकासखंड में हुई है।
शनिवार की शाम 5 बजे के बाद शीतलहर चलना शुरू हो गई थी,इसके बाद रात 9 बजे के बाद रात एक बजे तक रूक रूक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार नरवर में 13 मिलीमीटर,शिवपुरी में 12 मिलीमीटर,करैरा में 3.5,पोहरी में 3.0,कोलारस में 2.5 बारिश हुई है। इस बारिश से फसलों में लाभ हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं, बारिश के कारण रात का तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया। रविवार की सुबह आसमान में छाए बादलों के कारण सर्दी का असर कम महसूस हुआ और कोहरा भी घना रहा, लेकिन फिर भी लोगों ने घरों से निकलना कम किया।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के कारण बनी है। आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अगले एक सप्ताह के तापमान के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार से शनिवार तक न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 21 से 25.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान मौसम प्रणाली के गुजरने के बाद अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।