SHIVPURI NEWS - करैरा महाविद्यालय चलो अभियान के तहत सीता सेंट्रल स्कूल में हुआ कार्यक्रम

Bhopal Samachar

करैरा। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत अशासकीय सीता सेंट्रल कॉन्वेंट स्कूल करैरा एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल करैरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल.एस. बंसल द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं को कॉलेज चलो अभियान के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक समझाते हुए, महाविद्यालय में होने वाली ऑनलाइन एडमिशन की  प्रक्रिया के अंतर्गत विषयों के चयन, महाविद्यालयों का चयन, चॉइस फिलिंग एवं मेरिट सूची जारी होने के बाद फीस जमा करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया।

इस अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. जितेन्द्र गुप्ता द्वारा महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के डॉ. देवेन्द्र कुमार कोली द्वारा एन.एस.एस एवं कैरियर मार्गदर्शन योजना के संबंध में जानकारी दी गई। मंच संचालन डॉ. दिलीप सिंह तोमर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर कॉलेज चलो अभियान की टीम द्वारा दिए गये। इस अवसर पर कॉलेज चलो अभियान के सदस्य डॉ. पीयूष जैन, सहायक स्टाफ से श्री नीरज कुशवाह एवं श्री सुशील गौतम एवं उपरोक्त दोनों विद्यालयों के क्रमशः 44 एवं 62 से अधिक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।