पोहरी। शिवपुरी के पोहरी तहसील के बचोरा गांव में अवैध खनन को लेकर तहसीलदार द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान माफिया उग्र हो गए। तहसीलदार निशा भारद्वाज ने निष्पक्षता से कार्यवाही पूरी की, लेकिन इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए।
जानकारी के अनुसार, एक दलित युवक ने अवैध खनन की कार्यवाही व घटना का वीडियो बनाया, जिस पर माफियाओं ने कथित रूप से उस पर गोली चलाई। गोली युवक के कान को छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं युवक का आरोप है कि माफियाओं ने उसके परिवार के सदस्यों पर भी हमला कर उन्हें मरणासन्न कर दिया। वे मोबाइल से वीडियो डिलीट कराना चाह रहे थे।
पुलिस ने अभी इस घटना की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले को गंभीरता से जांचने की बात कही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि खनिज विभाग के एक कर्मचारी की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उनका आरोप है कि उक्त कर्मचारी अवैध खनन को बढ़ावा देने में शामिल है।