शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले ठकुरपुरा में रहने वाले 10वीं क्लास के स्टूडेंट अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट अपनी बर्थडे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था और गर्लफ्रेंड के परिजनों ने उसे देख लिया और उसकी मारपीट कर दी। इस कारण वह फांसी के फंदे पर लटक गया।
जानकारी के मुताबिक ठकुरपुरा बस्ती में 16 साल के कक्षा 10वीं के छात्र को परिजन 21 जनवरी की रात 10:45 बजे मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि छात्र ने फांसी लगा ली है। डॉक्टर ने देखकर किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि छात्र का 21 जनवरी को जन्मदिन था। वह राजेश्वरी रोड स्थित एक अंग्रेजी की कोचिंग जाता था।
छात्र रोजाना शाम 5 बजे कोचिंग जाता था और रात 7:30 बजे घर लौटता था, लेकिन मंगलवार को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कॉल लगाया तो रिसीव नहीं हुआ। रात 8:30 बजे छात्र घर आया। इसके बाद परिजन शादी में चले गए। रात 9 बजे उसका भाई घर आया और रात 9:30 बजे वह भी शादी में चला गया। परिजन वापस लौटे तो छात्र को फांसी के फंदे पर लटका पाया।
आखिरी कॉल दोस्त को लगाया, बताई सच्चाई
मृतक के मोबाइल में आखिरी कॉल दोस्त का निकला। दोस्त ने बताया कि मृतक का कॉल आया और बोला कि मुझे घर छोड़ दे। छात्र को लेने पहुंचा तब बताया कि वह फिजिकल क्षेत्र में लड़की से मिलने गया था। उसी दौरान लड़की के परिजन आ गए और मेरी मारपीट कर दी। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया की मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया हैं। पीएम रिपोर्ट आने के साथ परिजनों के बयानों के आधार कर कार्रवाई की जाएगी।