शिवपुरी। शिवपुरी जिले के मानकपुर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू की जा चुकी है। इस टूर्नामेंट में एक दर्जन से अधिक क्रिकेट टीमों के खेलने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी और 31 हजार रुपए की नगद राशि दी जाऐगी।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस टूर्नामेंट में आकर्षण ओर रोमांच पैदा करने के लिए स्पेशल इनाम रखी है और नियम व शर्ते व कडी रखी गई हैं आयोजक मंडल ने बताया कि इस किक्रेट टूर्नामेंट में एम्पीयर का निर्णय सर्वमान्य होगा। वही सभी लीग मैच 12 ओवर के होगें।
इस टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल मैच 16-16 ओवर का होगा। वही फाइनल मैच के लिए इस क्षेत्र के प्रसिद्ध एम्पायर ग्वालियर के संजय चौहान को आमंत्रित किया गया है। इस मैच में अपनी धासू बॉलिंग से स्टेंप के दो टुकड़े कर देता है तो उसे 251 रुपए का इनाम दिया जाऐगा। वही मैच में हैट्रिक लेने पर 501 रुपये इनाम दिये जायेगें। शतक मारने वाले को 501 रुपए और कैच पकड़ने पर भी इनाम दिया जाऐगा।
इस टूर्नामेंट में सबसे खास बात यह है कि बल्लेबाज के शॉट से गेंद फट जाती है तो उसे भी इनाम दिया जाऐगा। वही सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी को भी इनाम रखी गई है। यह टूर्नामेंट 5 फरवरी से शुरू किया जाऐगा।