SHIVPURI NEWS - लूट कर जंगल में फैक गए, दो दिन तक पड़ा रहा भील,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। सोनपुरा गांव के पास जंगल में एक मजदूर को दो दिन तक घायल अवस्था में पड़े रहने के बाद बचाया गया है। पीड़ित की पहचान झाबुआ जिले के निवासी जगदीश भील उम्र 40 साल के रूप में हुई है।

जगदीश ने बताया कि वह सोनपुरा गांव में महेंद्र यादव के खेत में बटाई पर काम करता है। गुरुवार की दोपहर को गांव के जहान सिंह और करण सिंह उसे लकड़ी काटने के लिए जंगल ले गए। वहां दोनों आरोपियों ने जगदीश के पास रखे 5 हजार रुपए देख लिए और पैसे की मांग करने लगे।

जब जगदीश ने पैसे देने से मना कर दिया, तो दोनों ने कुल्हाड़ी और लाठी से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी पैसे छीनकर उसे घायल अवस्था में जंगल में छोड़कर फरार हो गए।

दो दिन तक जंगल में पड़ा रहा शख्स
कड़ाके की सर्दी में जगदीश दो दिन तक जंगल में पड़ा रहा। जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने बटाईदार महेंद्र यादव को सूचना दी। शुक्रवार शाम को तलाशी के दौरान जगदीश को गंभीर हालत में पाया गया। डायल 100 की मदद से उसे पहले कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तेंदुआ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।