पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के गोवर्धन थाना क्षेत्र की हैं जहां पूर्व सरपंच के साथ कुछ लोगों ने जान लेवा हमला कर दिया था जिससे पूर्व सरपंच के यहां काफी चोटें आई और उसे ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी रिपोर्ट गावर्धन थाने पर जाकर की। रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 जनवरी 2025 को बंदूक के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं बताया जा रहा हैं कि आरोपियों पर पिछले मामले भी दर्ज हैं।
बताया जा रहा हैं कि 24 नवंबर 2024 को पूर्व सरपंच बनवारी यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी श्रीपुरा थाना गोवर्धन के साथ पुरानी रंजिश पर से आरोपी गाजीपाल यादव, राजेन्द्र यादव उर्फ कल्ली, भूपेन्द्र यादव, सिरनाम यादव एवं दो अन्य ने गिरवानी पुलिया के पास बनवारी यादव की गाडी के आगे अपनी गाडी लगाकर जान से मारने की नियत से बन्दुक से फायर किया व लाठी, सरियों से मारपीट कर अध मरा कर दिया।
जिससे बनवारी यादव को शरीर में गम्भीर चोटे आई और कई जगह से फेक्चर हुआ परिजन ग्वालियर इलाज के लिये ले गये। मजरूव के भाई प्रदूमन यादव की रिपोर्ट पर से थाना गोवर्धन पर अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 191(2), 191(3),190,109,126(2),118(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।
वहीं बता दें कि 09 अगस्त 2025 को विश्वसनीय मुखविर सूचना से ग्राम ककरौआ तिराहा थाना गोवर्धन से इनामी आरोपी गाजीपाल पुत्र सोवरन यादव उम्र 42 साल, (2) राजेन्द्र उर्फ कल्ली यादव पुत्र सोवरन यादव उम्र 35 साल निवासी गण गुनाह थाना पनिहार जिला ग्वालियर एवं एक अन्य आरोपी महेन्द्र उर्फ कल्ली वघेल पुत्र सुरेश वघेल उम्र 19 साल निवासी बीरपुर बंधा थाना गिरवाई जिला ग्वालियर को हिरासत में लिया व सभी से पूछताछ पर सभी ने अपना जुर्म स्वीकर किया व घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर वन्दूक को लाना बताया तथा बन्दूक को महेन्द्र वघेल ने अपने पिता के नाम से लायसेंसी बताया एवं गाजीपाल यादव के द्वारा प्रत्येक दिन के 5000 रुपये के हिसाव से बन्दूक के रुपये देना वताया।
आरोपी गाजीपाल यादव से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बुलेरो गाडी एवं एक लाठी जप्त की तथा आरोपी राजेन्द्र उर्फ कल्ली यादव से एक सरिया जप्त किया। आरोपी महेन्द्र वघेल से 315 बोर वन्दूक जप्त की गई।
आरोपी गाजीपाल यादव व राजेन्द्र यादव बदमाश है जिन पर पूर्व से हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, मारपीट के कई अपराध पंजीवद्ध है।