SHIVPURI NEWS - सिंधिया ने कहा अब बदरवास में अंतरराष्ट्रीय स्तर की जैकेट तैयार होगी

Bhopal Samachar

बदरवास। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के बदरवास विकासखंड के बूढ़ा डोंगर गांव में आज गुरुवार परिधान निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं की बनाई गई जैकेट को पहनकर उनकी सराहना की। सिंधिया जी बोले कि अब बदरवास क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की जैकेट तैयार होंगी। यह जैकेट मेड इन कोलारस,मेड फॉर वल्र्ड होना चाहिए।

वहीं मंच पर अदाणी फाउंडेशन के सीईओ अभिषेक लखटकिया, विधायक महेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच पर अदाणी फाउंडेशन के सीईओ अभिषेक लखटकिया, विधायक महेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस परिधान निर्माण केंद्र से क्षेत्र की 3000 से अधिक महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण मिलेगा और 1500 महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं हर महीने 12,000 से 15,000 रुपए तक कमा सकेंगी। यह केंद्र महिलाओं को औद्योगिक सिलाई मशीनों पर काम करने का प्रशिक्षण देगा। 1.7 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित इस औद्योगिक इकाई में कैंटीन, रेस्ट रूम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह पहल उन महिलाओं को सशक्त बनाएगी, जो अब तक घरों में सीमित रूप से जैकेट सिलाई का काम कर रही थीं।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह केंद्र महिलाओं को मजदूर से मालिक बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि अदाणी फाउंडेशन को इस केंद्र की स्थापना के लिए आमंत्रित किया गया था। महिलाओं की यह यात्रा आजीविका मिशन के तहत शुरू हुई थी। स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं ने छोटे व्यवसाय शुरू किए थे। अब वे औद्योगिक स्तर पर बड़े ब्रांड्स के परिधान तैयार करेंगी।

मंत्री सिंधिया ने कहा कि परिधान केंद्र से न केवल बदरवास और कोलारस की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, बल्कि उन्हें औद्योगिक प्रशिक्षण और फैशन उद्योग में काम करने का अवसर भी मिलेगा। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह परिधान केंद्र बदरवास और आसपास के 40 गांवों की महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता प्रदान करेगा।

मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयासों से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की सौगात के साथ-साथ सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया।

इन विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन और लोकार्पण

  1. ग्राम पंचायत बैरसिया ग्राम गोरा कस्बा में 40.97 लाख रुपए की लागत से बनी नल-जल योजना का लोकार्पण।
  2. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रन्नौद और खरई तेंदुआ में अटल टिंकरिंग लैब का भूमि पूजन।
  3. ग्राम पंचायत मड़वासा के गांव इमलौदा में सीसी रोड का निर्माण कार्य।
  4. शासकीय प्राथमिक शाला जगतपुर और माध्यमिक शाला सिंघरई में अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण कार्य।