SHIVPURI NEWS - आदिवासियों के बैंक खाते आनलाइन ठगी में हुए यूज, तेलंगाना से नोटिस आया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज चार आदिवासी युवक शिकायत लेकर पहुंचे कि हमारे साथ बैंक खाता खुलवा कर लाखों रुपए की ठगी की गई हैं बताया जा रहा हैं कि एक युवक ने तालाब व चेक डैम बनाने का ठेका लिया था इसके लिए उसने उन चोरों लोगों के अकाउंट में पैसा डलवाने के लिए खाता खुलवाया,लेकिन उनके साथ यह फ्रॉड हो गया।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना के रहने वाले शिकायतकर्ता कांशीराम ने बताया कि मैंने गांव में तालाब और चेक डैम बनाने का ठेका लिया था। इसके काम के लिए मैंने भोड़न गांव निवासी वीरेंद्र सिकरवार और अंकुर परिहार उर्फ बेटू को रुपए देने थे। इन्हीं के लिए वीरेंद्र ने कांशीराम के चार रिश्तेदार कमल सिंह आदिवासी, दयाराम आदिवासी, देवेन्द्र आदिवासी और शिशुपाल आदिवासी के आधार कार्ड लेकर खनियाधाना के बैंक में खाते खुलवाए थे।

इस दौरान वीरेंद्र ने चारों आदिवासी युवकों के पैन कार्ड बनवाकर उनके नाम से सिम भी निकलवाए थे। जब कुछ दिन पहले साइबर ठगी के संबंध में तेलंगाना पुलिस ने नोटिस भेजा, तब चारों आदिवासियों को ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने बैंक जाकर पड़ताल की तो उन्हें अपने खातों से 15 से 20 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन होने की जानकारी लगी।

बाद में चारों ने वीरेंद्र के खिलाफ गांव में पंचायत भी बुलाई थी, लेकिन वीरेंद्र यह कहते हुए पीछे हट गया कि तेलंगाना पुलिस उन्हें गांव पकड़ने नहीं आएगी। इसके बाद उन्होंने खनियाधाना थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इनका कहना हैं
इस मामले में शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की पहले जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा