शिवपुरी। सरकारी स्कूलों में अब तक कक्षा-1 से स्कूल संचालित होते हैं, परंतु अब सरकारी स्कूलों में भी प्री-प्रायमरी की कक्षाएं लगाने की तैयारी है। शासन ने फिलहाल ऐसे 41 स्कूलों को हरी झंडी दी है, जहां पर या तो आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं या फिर आंगनबाड़ी केंद्र दूर हैं। इन स्कूलों में तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा और नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी पढ़ाई जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों को सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित करने के साथ-साथ बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना है।
बच्चों को प्राइवेट स्कूल से बचाने की पहल
डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार का कहना है कि अब अभिभावक बच्चों को पांच से छह साल की उम्र तक घरों में नहीं रखते हैं। वह उन्हें तीन साल की उम्र से ही स्कूल भेज देते हैं। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों में तीन साल पढ़ने के बाद बच्चे को कक्षा-1 में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावक सरकारी स्कूल की तरफ रुख नहीं करते हैं।
इसी के चलते अब राज्य शिक्षा केंद्र ने यह फैसला लिया है कि प्रायोगिक तौर पर स्कूलों में प्री-प्रायमरी स्कूल की कक्षाएं लगाई जाएं। ताकि बच्चा कक्षा-1 और आगे की कक्षाएं भी सरकारी स्कूल में ही पढ़े।
इन स्कूलों में लगेंगी कक्षाएं
करैरा के शासकीय उमा विद्यालय कन्या करैरा, शाउमावि आदर्श जीवन अमोलपठा, शामावि सिरसौद, कोलारस के शाउमावि कन्या कोलारस, शासकीय हाईस्कूल कोटा नाका, बसई, सेसई सड़क, पचावली शासकीय हाईस्कूल, खनियाधाना के शाउमावि मायापुर, शासकीय हाईस्कूल पिपरा, एरावनी, घिलोंदरा, नदनवारा, पुरा, पहाड़ाकलां, बूधौनराजापुर, सिलपुरा और शासकीय हाईस्कूल सुलारखुर्द, शामावि क्रमांक 1 खनियाधाना, शामावि बामौरकलां, शामावि चमरौआ, शाउमावि मुहारी, शाउमावि पिपरौदा उबारी, नरवर के शाउमावि कन्या मगरौनी, शाउमावि कन्या नरवर, शा उमावि करही, शा हाईस्कूल पनानेर, शामावि निजामपुर, शामावि भीमपुर, पिछोर के शा उमावि वीरा, शा. हाईस्कूल हरिजन बस्ती पिछोर, शामावि क्रमांक-1 पिछोर, शामावि बामौर डामरौन, पोहरी के शा उमावि विजयानंद बैराड़, शा उमावि भटनावर, शा. हाईस्कूल बागलौन, बदरवास के शा उमावि रन्नौद, शिवपुरी के शा उमावि कन्या पुरानी शिवपुरी, शा उमावि सदर बाजार शिवपुरी, शा. हाईस्कूल वारा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय रायश्री में प्री-प्रायमरी की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्री-प्रायमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को छह जनवरी से दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण प्री-प्रायमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी विभाग विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इसके लिए 06 जनवरी से 09 जनवरी तक शिक्षकों को डाइट में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें उन्हें छोटे बच्चों को स्कूल में रोकने के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अब सरकारी स्कूलों में प्री-प्रायमरी
स्कूलों के संचालन को राज्य शिक्षा केंद्र से हरी झंडी मिल गई है। शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चों को प्री-प्रायमरी में ही सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिया जा सके। अगले शैक्षणिक सत्र से यह स्कूल बेहतर स्वरूप में विधिवत रूप से संचालित होते दिखेंगे।
दफेदार सिंह सिकरवार डीपीसी शिवपुरी।