शिवपुरी। जिले के समाज सेवक की ओर से श्रीजी सेवा समिति तैयार की गई है जिसका उद्देश्य सामाजिक विकास और कार्य करना है इसी क्रम में श्री जी सेवा समिति का विशाल भंडारा इसी साल में 12,13 जनवरी को गोवर्धन कोमल आश्रम पर आयोजित होना है।
जिसको लेकर आज सुबह ही शहर के कही युवक भंडारा की तैयारी करने के लिए आज शिवपुरी राजेश्वरी मंदिर पे एकृत हो कर आज गोवर्धन पर्वत के लिए रवाना हो गए है इस क्रम में मोनू मित्तल, निशांत मित्तल, कपिल बंसल, संतोष बंसल, सोनू जैन,नीतीश सिंघल, संतोष सिंघल,सुनील सोनी, लवनेश अग्रवाल, राहुल मंगल, आकाश गुप्ता, सौरभ गर्ग, मयंक गर्ग, सचिन बंसल,अतुल गुप्ता,नवीन गुप्ता,अमन गुप्ता,दीपक सिंघल,अवधेश गोयल,अरुण तोमर सभी साथी एक साथ भंडारा आयोजित करने निकले है।
वहां जाकर उस दिन सभी श्रीजी भक्त मंदिरों में जाकर मत्था टेके और घर-परिवार, समाज, और देश में सुख-समृद्धि की कामना करेंगे ।