SHIVPURI NEWS - गणतंत्र दिवस तक स्कूल में ग्रामीण का आतंक, शिक्षकों के हाथों से खाना छीनकर फेंका

Bhopal Samachar

खनियाधाना। खनियाधाना विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गजोरा के माध्यमिक विद्यालय में आज गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा था कार्यक्रम चल रहा था अंतिम कार्यक्रम का समय था उसी समय ग्रामीण करण सिंह लोधी आता है और शिक्षकों को वहां बैठे अतिथियों को साथ ही चपरासी और अन्य लोगों को तरह-तरह की गालियां देता हैं

यहां तक बात खत्म नहीं होती उसके हाथ में जो आता उसे फेंक देता और बच्चों को वितरण होने वाले प्रसाद को वहां के चपरासी के हाथ से छीनकर फेंक दिया गया करण सिंह लोधी के द्वारा विद्यालय प्रभारी और ग्रामीण सरपंच के द्वारा आवेदन थाने में दिया गया है। राष्ट्रीय पावन पर्व को भी इस देश में मानना मुश्किल हो रहा है।