SHIVPURI NEWS - ब्राह्मण समाज का विवाह सम्मेलन, पंजीयन रजिस्ट्रेशन शुरू, पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सकल ब्राह्मण महासमिति एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज  संभागीय संयोजक पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा शिवपुरी ने बताया कि 29 अप्रैल 25 को मां संतोषी भवन, लक्ष्मीबाई कॉलोनी पड़ाव लश्कर ग्वालियर में होने वाले निशुल्क तृतीय सकल ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन के निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं।

सकल ब्राह्मण महासमिति के तत्वाधान में होने वाले विवाह के लिए साधारण सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि सकल ब्राह्मण समाज में फिजूल खर्च एवं दहेज प्रथा रोकने के उद्देश्य से बिना किसी सार्वजनिक धन संग्रह के तीसरा सकल ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन संभाग स्तर पर भी किए जाएं संभागीय संयोजक  पुरषोत्तम कांत शर्मा जी को दायित्व सौंपते हुए उनके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने घोषणा की रजिस्ट्रेशन निशुल्क होंगे और इस सम्मेलन के लिए किसी भी प्रकार का धन संग्रह चंदा नहीं किया जाएगा।  

घरेलू गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक सामान विवाह में उपहार स्वरूप दिया जाएगा सामूहिक रूप से बैंड बाजा के साथ बग्गियों पर दूल्हे वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने प्रांगण से बारात निकाली जाएगी जो की मां संतोषी भवन लक्ष्मीबाई कॉलोनी पड़ाव पर पहुंचेगी जहां ब्राह्मण समाज के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा द्वारचार के साथ भेंट समिति द्वारा दी जाएगी।

ग्वालियर बैराढ, पिछोर पोहरी बदरवास खनियाधाना नरवर शिवपुरी ,गुना, सहित चंबल ग्वालियर संभाग भर में किये जा रहे हैं। पिछली बार से अधिक विवाह होंगे। वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों का समाधान करेंगे तलाकशुदा का पुनर्विवाह करने टूटे रिश्तों को जोड़ने व बालक बालिकाओं को शिक्षित करने में मदद करने व  सामाजिक कुरीतियों जैसे को दूर करने सार्थक प्रयास किया जायेंगा।  

अधिक से अधिक पंजीयन करने की अपील करने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप त्रिवेदी बैराड़ महावीर मुद्गल कुंज बिहारी पाराशर धोलागढ़ वाले हर गोविंद शर्मा राम प्रकाश शर्मा करसैना वाले शिवपुरी, संजीव शर्मा पिछोर गोविंदा अवस्थी बदरवास लक्ष्मी नारायण पांडे नरवर अशोक कुमार शर्मा करेरा संजय शर्मा खनियाधाना बंटी शर्मा एवं शिवम मुद्गल पोहरी, राधेश्याम शर्मा गुना, ने अपील की है।