SHIVPURI NEWS - पुलिस थानो में राजनीति का हस्तक्षेप शुरू, थानो में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी अपने विधायक प्रतिनिधियो की नियुक्ति करने के मामले के कारण सुर्खियों में आ गए है। अभी तक नगर पालिका,जिला पंचायत,जनपद पंचायत अस्पताल और अन्य कई विभागो में विधायक या सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति होती थी,लेकिन विधायक प्रीतम लोधी इस मामले मे एक कदम आगे बढते हुए पुलिस थानो में अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए है। विधायक लोधी के थानो के विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति के लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।

पिछोर से भाजपा के विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी विधानसभा के तीन थानों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए हैं। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विधायक ने थाने में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए है।  इनमें मायापुर थाना क्षेत्र के लिए लोकेंद्र यादव बंटी, बामोर कला थाना क्षेत्र के लिए उदय सिंह यादव और खनियाधाना क्षेत्र के लिए इंद्रल लोधी को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है।

थानों में प्रीतम लोधी के प्रतिनिधि की कार्य हेतु नियुक्ति सीधे-सीधे यह सवाल उठाती है कि क्या विधायक का यह कदम प्रशासनिक सुधार के नाम पर पुलिस पर नियंत्रण का  उदाहरण है क्या यह लोकतंत्र में जनता की शक्ति का प्रतिनिधित्व है या फिर सत्ता का दुरुपयोग। अगर ऐसे हस्तक्षेप जारी रहे,तो पुलिस पर से जनता का विश्वास खत्म हो सकता है। न्याय और कानून की व्यवस्था केवल तभी टिकाऊ रह सकती है, जब वह राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त हो।