SHIVPURI NEWS - कलेक्टर ने राज्यपाल के दौरे लेकर अधिकारियों की बैठक,पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद शुक्ला, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  विभाग में जो भी अच्छे कार्य किए जा रहे हैं उन्हें लोगों तक पहुंचाएं।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल 15 जनवरी को शिवपुरी के ग्राम बूढ़दा का भ्रमण करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारी की जाए। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे ट्रांसफार्मर जो खराब हो गए है, विद्युत विभाग द्वारा उन्हें दुरूस्त किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।

कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में कितनी मूंगफली की पैदावार हुई है इसकी जानकारी प्रस्तुत की जाए। पेंशन प्रकरणों में पीपीओ जारी करने के निर्देश दिए। लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं को राशि के भुगतान की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को तुरंत संबंधित हितग्राहियों के खाते में राशि आहरण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में नल जल योजना के कनेक्शन, जननी सुरक्षा योजना प्रकरण भुगतान,छात्रवृत्ति, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण आदि की समीक्षा की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।