शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शिक्षा विभाग के नए नए कारनामों को खुलासे हो रहे है। अभी तक यह मामला खबरों की सुर्खियां बन रहा था अब बर्खास्त शिक्षक और अपने आप को पत्रकार घोषित कर शिक्षकों को शोषण करने वाले पुनीत और रोहित शाक्य के खिलाफ शिकायत करने एक दर्जन से अधिक शिक्षक सिटी कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे थे।
तथा कथित पत्रकार रोहित शाक्य का खुलासा सबसे पहले शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने किया था। इस खबर से शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे,लेकिन अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में कोई कार्यवाही उस शिक्षक पर नहीं की,जिसने इस तथा कथित पत्रकार को अतिथि शिक्षक से 10 हजार रुपए देने की बात कही थी। इस घटना से कही ना कही प्रतीत होता है कि यह बर्खास्त अतिथि शिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए वसूली का काम करता है।
बीते रोज सिटी कोतवाली में शिवपुरी शिक्षा विभाग के एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने बर्खास्त अतिथि शिक्षक पुनीत शाक्य के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया है। इस आवेदन में लिखा गया है कि पुनीत शाम्य नाम का व्यक्ति एवं उसके अन्य साथी जो कि शिवपुरी शहर में निवास करते है और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर ग्रामीण विद्यालयों की भी शिकायत एवं C.M. हेल्पलाइन लगा कर पैसों की मांग करते है।
शिकायत वापिस लेने के एवज में ब्लैकमेल करते हैं। ये व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते है और तरह-तरह की धमकी देकर शिक्षकों पर दबाव बना कर अधिकारी वर्ग पर भी कार्यवाही हेतु दबाव बनाते है। अतः श्री मान जी से अनुरोध है कि झूठी शिकायत करने वाले उक्त व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की कृपा करे।
लंगरपुर के माध्यमिक स्कूल से उखड़ा मामला
शिवपुरी ठर्रा संकुल के लंगरपुर के माध्यमिक विद्यालय से यह मामला उखडा था। यहां पुनीत शाक्य ने एक अतिथि शिक्षक से फोन लगाकर 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। यह डिमांड सीधे अतिथि शिक्षक नहीं की गई बल्कि इस स्कूल के प्राचार्य भार्गव से पैसे नहीं मिलने के एवज में अतिथि शिक्षक को हटा दिया गया था। अब सवाल उठता है कि अतिथि शिक्षक ब्लैकमेलर पत्रकार पुनीत शाक्य को 10 हजार रुपए दे देता तो,अतिथि शिक्षक को नौकरी से नहीं हटाया जाता। यह इस बात का प्रमाण है कि यह रोहित उर्फ पुनीत शाक्य शिक्षा विभाग का कटर है। इस कारण ही यह केवल शिक्षकों की झूठी शिकायत कर पैसे वसूलता है। इस वसूली की विडियो भी वायरल हुई है,181 पर झूठी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी इससे करवाते है और पैसे का लेन देन भी वही करवाते है।
शातिर है एक भी फोटो उपलब्ध नहीं
शिवपुरी समाचार ने रोहित उर्फ पुनीत शाक्य को सर्च किया तो इस तथाकथित पत्रकार की कोई भी सोशल प्लेटफार्म पर अकाउंट नहीं है। आम तौर पत्रकार सबसे पहले अपना सोशल प्लेटफार्म पर अपनी खबरों को पब्लिक तक पहुंचाने के लिए सोशल पर अकाउंट बनाते है,लेकिन यहां ऐसा नहीं है। इस पत्रकार की एक वीडियो भी वायरल हुई थी,जिसमे यह तथाकथित पत्रकार एक अतिथि शिक्षक ब्लैकमैलिंग को लेकर हाथापाई कर रहा है इसमें भी इस पत्रकार का चेहरा नहीं है।