SHIVPURI NEWS - मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत घर घर जाकर किया सर्वे दर्जनों आये आवेदन

Bhopal Samachar

खोड़। पिछोर अनुविभागीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोड़ में पंचायत व राजस्व टीम ने आज खोड़ के आदिवासी मोहल्ला के साथी हिम्मतपुर व मजरा बंधिया में घर घर जाकर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत सर्वे किया है जिसमें सर्वे टीम के पास दर्जनों हितग्राहियो से आवेदन लिए है इस दौरान विधवा पेंशन, कल्याणी पेंशन, वृद्धाअवस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पौती नामांतरण आदि जैसे योजनाओं के आवेदन आये है।

वहीं जानकारी देते हुए पंचायत सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इन सभी पात्र आवेदनों का निराकरण पंचायत कार्यालय खोड़ में 20 जनबरी को मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के माध्यम से किया जायेगा सर्वे टीम में पीसीओ, पंचायत सचिव सुरेंद्र शर्मा, उप सरपंच इमरान खान,खोड़ हल्का पटवारी हेमंत तिवारी, रोजगार सहायक हरिराम जाटव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।