SHIVPURI NEWS - पुजारी को मरणासन्न करने के बाद की गई थी वीरेन्द्र यादव की हत्या, साइको है आरोपी

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा बेहरावदा गाँव के बाहर एक 28 साल के युवक की लाश मिली थी,यह लाश शाम समय ग्रामीणों ने देखी थी,इस घटना के कुछ घंटे पूर्व ही बेहरावदा गांव में एक मंदिर के पुजारी में कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। पुलिस की जांच में  पुजारी   जी को मरणासन्न करने वाला आरोपी ने ही गांव के बहार 28 साल के युवक की सिर पत्थर पटक कर हत्या की है। तेंदुआ थाने की पुलिस हत्यारे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बेहरावदा में 17 जनवरी को शुक्रवार  की सुबह गांव के हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले पुजारी वीरेंद्र शर्मा उम्र 40 साल निवासी लालगढ थाना सिरसौद  गांव में मंदिर के पास ही निवास करने वाले परमाल यादव के घर चाय पीने गए थे। उसी समय परमालय यादव का लडका कन्हैया यादव कुल्हाडी लेकर आया और मॉ बहन की गालिया देने लगा और कहने लगा हमारे घर क्यों आए हो।

जब पुजारी वीरेन्द्र ने गालियां देने से माना किया ता उसने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया,इस प्रहार से पुजारी का सिर फट गया और वह मौके पर ही बेहोश हो गए। घायल पुजारी को कन्हैया के परिजन ही शिवपुरी लेकर आए थे। पुजारी की हालत सीरियस होने के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया। इस मामले में थाना तेंदुआ पर आरोपी कन्हैया यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/25 धारा 109(1), 296 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

शाम को गाँव बहार मिली लाश

शाम के समय बेहरावदा गांव के बाहर एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली,इस लाश की पहचान वीरेन्द्र यादव पुत्र रतिराम यादव के रूप हुई। पुलिस ने दवा किया है कि जब कन्हैया यादव पुजारी को मरणासन्न कर घर से भाग गया तो गांव के बहार ही वीरेन्द्र यादव मिल गया जहां उसकी पुरानी रंजिश थी इसी रंजिश के चलते कन्हैया यादव ने वीरेन्द्र यादव की लाठी और पत्थर पटक कर हत्या कर दी।  इस मामले में आरोपी कन्हैया रावत पर  मर्ग जांच पर से आरोपी कन्हैया यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 12/25 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस ने कन्हैया रावत को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और कुल्हाडी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया गया है। बताया जा रहा है कि पुजारी को मरणासन्न ओर इसके बाद हत्या करने वाला आरोपी कन्हैया साइको है इस कारण उसने लगातार दो वारदातों को अंजाम दे दिया। 

आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी कोलारस श्री विजय यादव, थाना प्रभारी तेंदुआ उनि विवेक यादव मय टीम, थाना प्रभारी इन्दार उनि दिनेश नरवरिया मय टीम, थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान मय टीम एवं उनि सौरभ तोमर मय टीम थाना कोलारस की सराहनीय भूमिका रही हैं।