शिवपुरी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने शिवपुरी भ्रमण में पोहरी के ग्राम बूढ़दा में भ्रमण किया और उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र शासकीय विद्यालय, आयुष्मान आरोग्यधाम उप स्वास्थ्य केंद्र और पीएम जन मन कॉलोनी का निरीक्षण किया।
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों का वजन भी कराया और निर्देश दिए हैं कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जाए। बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद किया। स्कूल में व्यवस्थाएं देखी और कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। हमारे स्कूलों में ऐसी शिक्षा दी जाए कि बच्चे बड़े होकर नाम रोशन करें।
स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं से चर्चा की और स्वास्थ्य सुविधाओं और दवा वितरण के बारे में जानकारी ली। मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि मोबाइल मेडिकल यूनिट गांव गांव का भ्रमण करें और ऐसे दूर दराज के गांव जहां लोग तुरंत स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।
हमें टीवी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करना है। यदि किसी में भी लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत उनकी टीवी की जांच कराएं और इलाज शुरू करें। इसके अलावा शिविर लगाने के निर्देश दिए