नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के सीहोर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले केखोदा गांव से मिल रही हैं जहां एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला,वहीं विवाहिता के ससुराल जनों ने पुलिस को सूचित कर दिया तथा शव को फंदे से उतार लिया।
वहीं विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की जिद पर अड़े रहे। वहीं अधिकारियों ने उचित जांच करने की समझाइश देते हुए शव को पीएम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार मनीषा कुशवाह पत्नी रणवीर कुशवाह ने बीती रात फांसी लगा ली सुबह होते ही ससुराल वालों ने सीहोर थाने में सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को फांसी के फंदे से उतारा और परिजनों के साथ शव को नरवर स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम के लिए लाए लेकिन मृतका के मायके से आए हुए परिजन मनीषा के शव का पीएम कराने से पहले ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने पर अड़ गए।
जिससे विवाद की स्थिति बन गई इस मामले की जब करैरा एसडीओपी एस एन मुकाती को जानकारी मिली तो मौके पर आए एसडीओपी ने बमुश्किल समझाइश के बाद मृतक के परिजनों को जॉच के बाद उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन पी एम कराने के लिए राजी हुए और पुलिस ने मृतिका मनीषा के शव का पीएम कराया।