SHIVPURI NEWS - अमर शहीद आजाद को आश्रय देने वाले राजा खलक सिंह का पार्क तोडा विवाद

Bhopal Samachar
नरेन्द्र जैन @ खनियाधाना। खनियाधाना नगर परिषद में बुधवार को परिषद की बैठक का आयोजन किया था,यह बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बताया जा रहा है कि परिषद की अध्यक्ष छाया साहू ने बिना परिषद की स्वीकृति के खलक सिंह पार्क को तोड़कर दुकान बनवा दी। इन दुकानों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई। इस खलक सिंह पार्क का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। 

राजा खलक सिंह जूदेव देश भक्त थे और अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद के खनियाधाना में आश्रयदाता थे,इतिहास बताता है कि अमर शहीद आजाद का एक मात्र छाया चित्र खलक सिंह ने सर्वप्रथम बनवाया था इस फोटो में चंद्रशेखर आजाद की कमर जो रिवाल्वर दिखाई देती है उस रिवाल्वर को राजा खलक सिंह ने प्रदान की थी। भाजपा महापुरुषों का सम्मान करते हुए उनकी जयंती भव्य रूप से बनाती है लेकिन खनियाधाना में खलक सिंह का पार्क तोडकर नगर पालिका ने दुकान बना दी। यह विवाद परिषद में छाया रहा और नगर पालिका अध्यक्ष छाया साहू का इतना विरोध हुआ कि उनको बैठक छोड़कर जाना पडा। 

यह हुआ बैठक में 
खनियाधाना नगर परिषद में बुधवार को परिषद की बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक के एजेंडा में 18 बिंदुओं को शामिल किया गया था। सभी बिंदुओं पर चर्चा चल रही थी और 14 बिंदु पास भी हो गए थे। इसी दौरान अचानक से विधायक निधि से स्वीकृत होने वाले कामों पर चर्चा करने सहित खलक सिंह पार्क को तोड़कर वहां नगर परिषद द्वारा परिषद की अनुमति के बिना 22 दुकानें बनाए जाने और उनकी नीलामी किए जाने की स्वीकृति देने के बिंदु पर परिषद में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। इसके बाद नप अध्यक्ष छाया साहू परिषद की बैठक की निरस्त किए जाने की घोषणा करते हुए बैठक से निकल कर भाग गई। 

बैठक निरस्त होने के उपरांत सभी पार्षदों ने एक राय होकर नगर परिषद में तालाबंदी कर दी। इस पूरे मुद्दे पर एक और जहां भाजपा पार्षदों ने नप अध्यक्ष छाया साहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पार्क तोड़कर मार्केट बनाए जाने के आरोप लगाए हैं तो वहीं अध्यक्ष छाया साहू का आरोप है कि बैठक में महिला पार्षदों की जगह उनके पति आकर बैठ गए थे। वह एजेंडा के बिंदुओं व नगर विकास पर चर्चा करने की बजाय राजनीतिक चर्चाए करने में लग गए। ऐसे में उन्हें बैठक को निरस्त करने की घोषणा करनी पड़ी। बैठक निरस्त होने के बाद पार्षदों ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। खास बात यह है कि विरोध के दौरान कांग्रेस के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि भी भाजपा के साथ खड़े हुए नजर आए। पार्षद बोले, बिना स्वीकृति बनाई भ्रष्टाचार का मार्केट पार्षदों का आरोप था कि उनसे गायत्री मंदिर के पास मार्केट बनाने के लिए सहमति ली गई थी, परंतु नप अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार करने की मंशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोकार्पित किए गए खलक सिंह पार्क को तोड़कर वहां 22 दुकानें बनवा दीं। यह दुकानें भी अभी आधी अधूरी ही बनी हैं। इन दुकानों की नीलामी के लिए पार्षदों की सहमति ली जा रही थी। 

छाया रहा वेतन का मुद्दा
खनियाधाना नगर परिषद में आज साधारण सभा की बैठक के दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों को पांच माह से वेतन नहीं दिए जाने का मुद्दा छाया रहा। पार्षद इस बिंदु पर अध्यक्ष का जाबाव चहा रहे थे। पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष इसका जवाब देने से कन्नी काटती रहीं। वहीं सीएमओ का कहना था कि नगर परिषद की आय कम होने के कारण ऐसे हालात बने हैं। 

विधायक प्रतिनिधि से बदतमीजी का आरोप
पार्षदों का कहना था कि खनियाधाना नगर परिषद में पहली बार किसी विधायक ने अपनी निधि से समान रूप से भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के कार्ड में दस-दस लाख रुपये आवश्यकता के आधार पर विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए थे। जब वार्ड क्रमांक-1 3, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 में दी गई विधायक निधि के बिंदुओ पर चर्चा की बात आई तो अध्यक्ष छाया साहू ने विधायक प्रतिनिधि भानू चौधरी से बदतमीजी करते हुए उन्हें चुप बैठने के लिए कहा। इसके अलावा इन बिंदुओं पर चर्चा से इंकार करते हुए परिषद छोड़कर चली गई। वहीं छाया साहू ने आरोपो को निराधार व बेबुनियाद बताया है