SHIVPURI NEWS - सरपंच ने महिला को पीटा, आवास स्वीकृति मे रिश्वत की मांग पर विवाद

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी बस स्टैंड पर सरपंच ने आवास के पैसे ना देने पर अपने एक साथी के साथ मिलकर एक महिला के साथ मारपीट कर दी। आदिवासी महिला ने आज शनिवार को इसकी शिकायत पोहरी थाना पहुंचकर दर्ज कराई हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सरपंच सहित उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

ककरा गांव की रहने वाली शांति आदिवासी पत्नी मनीराम आदिवासी उम्र 32 साल ने बताया कि  सरपंच मान सिंह के द्वारा स्वीकृत कराये आवास के एवज में पैसों की मांग की जा रही थी। पैसों की मांग को लेकर एक दिन पहले सरपंच द्वारा गांव में भी उसके व् उसके पति के साथ हाथापाई कर दी गई थी। आज शनिवार को वह अपने पति के साथ पोहरी आई हुई थी। यहां बस स्टैंड पर उसे सरपंच मान सिंह आदिवासी और अशोक आदिवासी मिल गए थे।

सरपंच मान सिंह के द्वारा स्वीकृत कराये आवास के एवज में पैसों की मांग की गई थी। जब सरपंच को पैसा देने से मना किया तब सरपंच मान सिंह और अशोक आदिवासी ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान सरपंच ने एक पत्थर भी मार दिया जो उसके सिर में जाकर लगा। बाद में उसके पति मनीराम ने जैसे तैसे उसे बचाया। महिला की शिकायत पर पोहरी पुलिस ने सरपंच और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।