SHIVPURI NEWS - बस स्टैंड पर बनाए जा रहे है टर्मिनल, पीपीडी मोड से होगी व्यवस्था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर की अब सूरत बदलने वाली है बताया जा रहा है कि बस स्टैंड को पीपीडी मोड से चमकाया जाएगा,इससे बस स्टैंड जल्द सुव्यवस्थित नजर आएगा। यहां पर अब सभी यात्री बस टर्मिनल के मुताबिक संचालित होगी, अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था भी कर दी गई और साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों को भी लगा दिया गया है।

सीएमओ इशांक धाकड़ ने की बस आपरेटरों के साथ बैठक बीते रोज नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ ने दर्जन भर बस ऑपरेटरों के साथ बैठक कर बस स्टैण्ड को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उनके सुझाव मांगे और कुछ अपनी बातें बताई। सभी मुद्दों पर चर्चा की गई और बस ऑपरेटर भी इस नई व्यवस्था के अनुरूप बसों का संचालन करने के लिए तैयार है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरो के लिए टेंडर कर दिया गया है और बस ऑपरेटर भी अपनी तरफ से एक सुरक्षा गार्ड बस स्टैंड पर रखेंगे और पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे।

बस स्टैंड पर एक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा जिसमें यात्री बसों का रूट चार्ट दिखाया जाएगा। जल्द ही दो हाईमास्ट भी उजाले के लिए लगवाई जा रही हैं। पानी के लिए वाटर एटीएम की भी व्यवस्था रहेगी।

प्रशासन ने बस स्टैंड के साथ पुरानी अनाज मंडी में कोर्ट रोड से फल व सब्जी मंडी व्यापारियों को भी शिफ्ट करने की पूरी योजना बना ली है। 10 जनवरी से पहले करीब 05 व्यापारी पुरानी अनाज मंडी में व्यापार करने पहुंच जाएंगे और इनके लिए भूखंड आवंटन का काम जल्द ही लॉटरी सिस्टम से होने वाला है। शुरुआत में फल व सब्जी कारोबारी यहां पर शिफ्ट होंगे और उसके बाद हाथ ठेला वालों को भी जगह देकर यहीं लाया जाएगा।

हमने लगभग सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। आगामी 10 दिन के अंदर टर्मिनल के हिसाब से ही यात्री बसों का संचालन होगा। इसके लिए सभी बस ऑपरेटर भी हमारे साथ है। अन्य जो भी व्यवस्थाएं हैं, उनकी भी पूरा कर रहे हैं। यह शहर के लिए नए साल में एक बड़ा अच्छा कदम होगा। इशांक धाकड़, सीएमओ, नगर पालिका, शिवपुरी

इन 6 टर्मिनल से इन रूटों पर चलेंगी बसे

नगर पालिका ने जो व्यवस्था की है। उसके मुताबिक टर्मिनल 1 से शिवपुरी से ग्वालियर व गुना जाने वाली बस, टर्मिनल 2 से शिवपुरी से पिछोर, करैरा, खनियाधाना व झांसी जाने वाली बस, टर्मिनल 3 से शिवपुरी से रन्नौद, चंदेरी, ईसागढ़, मुंगावली व अशोकनगर जाने वाली बस, टर्मिनल से शिवपुरी से नरवर, मगरौनी, भितरवार व डबरा जाने वाली बस, टर्मिनल 5 से शिवपुरी से कोटा, राजस्थान व समस्त दिशाओं को जाने वाली स्लीपर बसें, टर्मिनल से शिवपुरी से पोहरी, झिरी, श्योपुर, भटनावर, विजयपुर व मुरैना जाने वाली बसें संचालित होंगी। इन सभी टर्मिनल के अभी बोर्ड लगा दिए गए हैं और इन पर संचालन भी शुरू करवाया है। अभी तीन से 5 दिन इस पर नजर रखी जाएगी।

दोनों प्रोजेक्ट अंतिम चरण में

बस स्टैंड के साथ पुरानी अनाज मंडी में फल व सब्जी कारोबारियों को शिफ्ट करने का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही लॉटरी सिस्टम से भूखंड आवंटित कर कोर्ट रोड से इन व्यापारियों को यहां पर ताया जाएगा। उमेश कौरव, एसडीएम, शिवपुरी।