SHIVPURI NEWS - मॉ ने दूसरी शादी कर ली तो बेटे ने सौतेले बाप में मार दी गोली

Bhopal Samachar

भौंती। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले एक गांव में सौतेले पिता की हत्या करने युवक आधी रात दोस्तों के संग पहुंच गया। जैसे ही गेट खोला, युवक ने पिता में कट्टे से फायर कर दिया। हाथ अड़ा देने से गोली सिर को छूते गोली लगने से सिर से खून बहने लगा। हमलावर युवक मौके से भाग निकला। घटना भौंती थाने के बमेरा गांव की है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक भौती के ग्राम बमेरा निवासी हरिराम जाटव उम्र 40 साल पुत्र मोतीलाल जाटव 4-5 जनवरी की दरम्यानी रात अपने घर में सो रहा था। हरिराम का कहना है कि अचानक गेट खटखटाने के साथ किसी के चाचा कहने की आवाज सुनाई दी। सोचा कि मोहल्ले का कोई युवक होगा। जैसे ही गेट खोला तो सामने मेरी दूसरी पत्नी ममता व उसके मृतक पति राजू जाटव का बेटा अभिषेक जाटव उम्र 19 साल, अपने ताऊ उत्तम जाटव निवासी खडबई हाल चीनोर रोड डबरा खड़े थे।

अचानक अभिषेक ने गोली चला दी। तुरंत हाथ अड़ा दिया, जिससे गोली सिर के साइड से छूते हुए निकल गई। गोली लगने से सिर से खून बहने लगा। जान बचाने अंदर भाग गया। अभिषेक के संग 10 से 12 लोग भी आए थे।

युवक ने मां को घसीट कर वापस ले जाने का प्रयास गोली मारने के बाद अभिषेक जाटव ने अपनी मां ममता जाटव को घसीटकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वह संग चलने राजी नहीं हुई। ममता का कहना है कि अभिषेक शराब पीकर उसकी मारपीट करता था।

इसी कारण मेरे माता-पिता ने हरिराम के यहां बिठा दिया और पांच महीने से पत्नी के रूप में रह रही हूं। बेटा कहता था कि तू कहीं नहीं जाएगी, यदि यदि गई तो मारकर फेंक दूंगा। हमले से पहले अभिषेक एक बार पहले दिन में बमेरा भी आया था, तब हम दोनों को जान से मारने की धमकी देकर गया था।