SHIVPURI NEWS - शिवपुरी में वेटिंग शिक्षक संघ मिला राज्यपाल से, कहा पास होने के बाद भी बेरोजगार है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। वेटिंग शिक्षक संघ वर्ग-1 ने शिवपुरी प्रवास पर आए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। रात्रि विश्राम के लिए टूरिस्ट विलेज में रुके मंगू भाई पटेल से 16 विषयों में 20 हजार पद बढ़ाकर द्वितीय काउंसलिंग कराने की गुहार लगाई है। गुरुवार को अभ्यर्थी टूरिस्ट विलेज होटल परिसर में लाइन लगाकर खड़े नजर आए।

वेटिंग शिक्षक संघ पदाधिकारियों का कहना है कि हम उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के चयन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं। यह शिक्षक भर्ती परीक्षा 6 सालों के अंतराल के बाद आयोजित की गई है। पहले केवल पात्रता परीक्षा के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया की जाती थी।

पहली बार पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा का भी आयोजन किया गया। चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उसकी वैधता केवल एक साल है। इस भर्ती की वैद्यता 20 फरवरी 2025 को समाप्त हो रही है।

हालांकि विभाग द्वारा 6 माह के लिए वैद्यता और बढ़ाई जा सकती है। हम सभी वेटिंग अभ्यर्थी उत्तम अंक लाने के बाद भी सीधी भर्ती में बहुत ही कम पदों की संख्या होने के कारण नियुक्ति से बाहर हो रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में मात्र 7591 पद और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा केवल 1129 ही पद निकाले हैं।

जिसमें से कुल 8720 में से 16 विषयों में मात्र 5052 ही फ्रेश पद हैं। जबकि विभाग में वर्ग 1 के अभी भी हजारों पद खाली हैं। जबकि राजपत्र 2024 में उच्च माध्यमिक शिक्षक के स्वीकृति पदों की संख्या भी बढ़ी है। 16 विषयों में 20 हजार पदवृद्धि कर जल्द द्वितीय काउंसिलिंग करवाई जाए।