SHIVPURI NEWS - रामपुर गांव में लोकेशन से निकाली लवकुश की लाश, करंट के निशान

Bhopal Samachar

करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुरा टोडा से हैं जहां एक 21 वर्षीय युवक का शव मोबाइल लोकेशन के जरिए पता चला है वहीं बता दें कि युवक के हाथ में करेंट लगने के निशान थे वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर संदिग्ध मौत की जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार रामपुरा टोडा के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र बादाम सिह लोधी ने बताया कि उसका 21 साल का बेटा लवकुश लोधी बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे घर से  खेतो मे पानी देने के लिये घर से गया था। जो आज गुरूवार की सुबह जब वापस घर नही लौटा, तो परिजनों व गाँव के लोगों की मदद से लवकुश की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं लग सका था। बाद में करैरा पुलिस से लवकुश की तलाश के लिए मदद मांगी गई थी। पुलिस ने लव कुश के मोबाइल की लोकेशन खाती बाबा के स्थान के पास की बताई थी।

जब मोबाइल लोकेशन के आधार पर लव कुश की तलाश की तो टोडा रामपुरा के हार के ठाकुरदास के खेत की मेड पर लवकुश मृत अवस्था में मिला था। उसके पास से लोहे के बिजली के तार निकले हुए थे। उसके हाथ में बिजली के करंट के निशान थे। बता दें कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम शव का पोस्टमार्टम कराया गया हैं। पुलिस मामले की बारीकी जांच कर रही हैं।