SHIVPURI NEWS - परमजीत होटल के पास एक्सीडेंट, शव को उठाने स्वीपर बुलाना पडा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में स्थित NH 46 बायपास पर परमजीत होटल के पास ट्रक ने एक राहगीर को रौंद दिया। इसके बाद फोरलेन हाइवे से गुजरने वाले कई वाहनो ने राहगीर की लाश को रौंदते हुए चले गए। मृतक राहगीर की लाश इतनी बुरी स्थिती में पहुंच गई कि शव को समेटने के लिए स्वीपर बुलाना पडा।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वीपर की मदद से शव को हटवाया। मृतक के पास से गेहूं के आटे से भरी एक पॉलिथीन बरामद हुई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आस-पास का ही निवासी था, जो पैदल आटा लेकर जा रहा था।

एसआई सुमित शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास के निवासियों और प्रवासी मजदूरों से पूछताछ की गई है। लेकिन, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को मॉर्च्युरी में रखा गया है, शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।