SHIVPURI NEWS - अपार आईडी तैयार करने में लापरवाही, कार्रवाई की लटकी तलवार

Bhopal Samachar

पिछोर। सरकारी तथा निजी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12 तक पढ़ने वाले सभी बच्चों की अपार आईडी तैयार की जानी है। इस कार्य को तत्परता से शत प्रतिशत कराने के लिए शिवपुरी जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा अशासकीय विद्यालयों की अपार आईडी एवं स्कूल मान्यता नवीनीकरण के संबंध में पिछोर बीआरसीसी कार्यालय में बुधवार को एक बैठक ली गई।

बैठक में उन्होंने बताया कि पिछोर विकासखंड के अंतर्गत 52 अशासकीय विद्यालयों के यू-डायस पोर्टल पर दर्ज 7639 छात्रों में से मात्र 989 छात्रों की अपार आईडी जनरेट हुई हैं। जिसका प्रतिशत मात्रा 12.9 है। वहीं विकासखंड के 18 विद्यालयों ने तो अपार आईडी बनाने का कार्य ही प्रारंभ नहीं किया है।

डीपीसी द्वारा सभी प्राचार्य तथा स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग इस कार्य को गंभीरता से लें। उन्होंने तीन दिन के अंदर इस काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अन्यथा की स्थिति में आप लोग कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि बैठक में जिन विद्यालयों के प्राचार्य तथा स्कूल संचालक उपस्थित नहीं हुए, उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।

बैठक में मुख्य रूप से एपीसी हरीश शर्मा, पिछोर बीआरसीसी सुरेश कुमार गुप्ता, अपार आइडी प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा सहित समस्त प्राइवेट स्कूल के संचालक तथा प्राचार्य उपस्थित थे।