SHIVPURI NEWS - पिता का अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम धाम पहुंची बेटिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के तारकेश्वरी कॉलोनी में रहने वाले पोस्ट ऑफिस में कमीशन एजेंट की अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु होने पर उनकी छोटी बेटी ने चेन्नई से आकर अपने पिता को नम आंखों से मुखाग्नि देकर सारे मिथक तोड़ दिए। वहीं बड़ी बेटी भी अपनी पिता को अंतिम विदाई देने मुक्तिधाम पहुंची।

तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी मनोज भसीन उम्र 55 साल पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवा कर पैसे कलेक्शन कर जमा करने का काम करते थे। मनोज की दो बेटी हैं जिनमें बड़ी बेटी मानसी दिल्ली में रहकर जॉब करती है, जबकि छोटी बेटी रितिका चेन्नई में एक निजी कंपनी में काम करती है। मनोज ने अपनी दोनों बेटियों को बेटा मानकर उनका पालन पोषण किया। गुरुवार को अचानक से मनोज को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। पिता के निधन की सूचना दोनों बेटियों को मिली तो बड़ी बेटी दिल्ली से जल्दी शिवपुरी आ गई, लेकिन छोटी बेटी रितिका को चेन्नई से आने में समय लगा और वह शुक्रवार सुबह शिवपुरी आई।

बेटी ने निभाया बेटे फर्ज
मनोज भसीन के यहां कोई बेटा नही था,इस कारण मनोज के छोटी बेटी ने अपने पिता के अंतिम संस्कार करने का फर्ज निभाने का फैसला करते हुए कहा कि मै अपने पिता का अंतिम संस्कार करूगी। बेटी के इस निर्णय का सभी समर्थन किया और मनोज की छोटी बेटी ने रीति रिवाज के अनुसार अपने पिता को मुखाग्नि दी।