SHIVPURI NEWS - ट्रिपल मर्डर, नही मिला अभी तक सुराग, संदिग्धों की धरपकड़ जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम  राऊटोरा में सोमवार की रात एक साथ तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस 24 घंटे बीतने के बाद भी खाली हाथ रही। हालांकि पुलिस की कई टीम मामले की पड़ताल में जुटी हैं और दूसरे दिन भी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मौके पर ही रहकर पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी।

सोमवार की रात राऊटीरा में झोपड़ी में सो रहे दिव्यांग वृद्ध सीताराम लोधी उम्र 70 साल व उसकी पत्नी मुन्नी लोधी उम्र 65 साल सहित पड़ोस में मौजूद एक अन्य झोपड़ी में सो रही सूरज बाई लोधी उम्र 65 साल की अज्ञात हमलावरों ने गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में आरोपियों का सुराग तक तो दूर अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं कर पाई है कि आरोपियों ने इस घटना को किस उद्देश्य से अंजाम दिया था।

एसपी राठौड़ ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, वहीं मामले को ट्रेस करने के लिए आधा दर्जन टीमें भी बनाई है। पुलिस टीमें भी मामले के हर पहलू पर काम कर रही हैं और जल्द हत्यारों तक पुलिस के पहुंचने की संभावना है।

कुल मिलाकर एक साथ हुई तीन हत्या की घटना को लेकर पुलिस काफी उलझन में है और उसे अभी कोई ठोस क्लू नहीं मिला है, जबकि पुलिस की टीमें गांव के सभी संदिग्धों से लेकर परिजनों व अन्य लोगों के बयान ले चुकी है।

यह बोले जिम्मेदार
मामले में हर पहलू पर हमारी टीम काम कर रही हैं। में भी बारीकी से मामले को देख रहा हूं। जल्द ही अच्छे परिणाम सामने होंगे। अमन सिंह राठौड़, एसपी, शिवपुरी।