SHIVPURI NEWS - TI हटाओ कोलारस बचाओ, रोका गया सिंधिया का काफिला, चक्काजाम

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट की लापरवाही के कारण आज सिंधिया के काफिले को चक्का जाम का सामना करना पडा,मामला धाकड़ समाज के एक युवक का एक्सीडेंट से जुड़ा था,समय पर मामला दर्ज नही करने के कारण धाकड़ समाज ने आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोलारस आने से पूर्व कोलारस बाईपास  पर चक्का जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस के मानीपुरा में रहने वाले हेमराज धाकड उम्र नवल धाकड उम्र 24 के पास में एक मकान का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार की शाम लगभग 6 बजे सरिया उतारते समय हेमराज धाकड़ के सिर में सरिया लग गया जिससे वह घायल हो गया,लेकिन परिजनों का कहना है कि उस पर जानबूझ कर सरिया पटका गया था।

घायल हेमराज धाकड को सिर में चोट लगने के कारण कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से हेमराज को शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया,लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार हेमराज फिलहाल अचेत अवस्था में है।

परिजन रिपोर्ट लिखाने पहुंचे टीआई कोठी से नही निकले

परिजनों का कहना था कि मंगलवार के इस मामले की रिपोर्ट लिखाने गए तो कोलारस टीआई अजय जाट कोठी से बाहर नही निकले और परिजनों को भगा गया।

कोलारस बाईपास पर चक्का जाम

कोलारस टीआई की लापरवाही से क्रोधित होकर धाकड़ समाज ने आज कोलारस बाईपास पर चक्का जाम कर दिया। बताया जा रहा है। यह जाम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और तीन बजे तक चला।

सिंधिया के आश्वासन के बाद खुला जाम

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कोलारस पहुंचे और चक्का जाम कर रहे लोगों से बातचीत की,बातचीत में सिंधिया ने कहा कि आप पहले घायल का इलाज कराए,इस मामले मे उचित कार्रवाई करवाता हूं।

टीआई हटाओ कोलारस बचाओ के लगे नारे

चक्का जाम के दौरान आंदोलन कर रहे लोगों कोलारस टीआई अजय जाट से खासे नाराज दिखे। टीआई हटाओ कोलारस बचाओ के नारे लगा रहे थे। इससे पूर्व कोलारस के नेताओं ने सिंधिया को पत्र लिखकर कोलारस टीआई अजय जाट की शिकायत की है लेकिन कार्रवाई नही होने के कारण टीआई की  लगातार लापरवाही सामने आ रही है।  कोलारस   की एक दर्जन से अधिक चोरियों के खुलासे नही हुए। अब देखना हे कि सिंधिया के काफिले को बाधित करवाने की सजा कोलारस टीआई को मिलती है कि वह काण्ड मे भी क्लीन चिट ले आते है।